• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. water train in Jhasi
Written By
Last Updated :महोबा , गुरुवार, 5 मई 2016 (12:28 IST)

बुंदेलखंड में जलसंकट, यूपी ने ठुकराया दिल्ली का पानी

बुंदेलखंड में जलसंकट, यूपी ने ठुकराया दिल्ली का पानी - water train in Jhasi
महोबा। पानी के लिए तरस रहे बुंदेलखंड के लिए मोदी सरकार ने पानी से भरी ट्रेन भेज दी है लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार ने केंंद्र सरकार के पानी के ऑफर को ठुकरा दिया है।
 
पानी से भरी यह ट्रेन झांसी पहुंच गई है। इसमें 10 वैगन लगे हुए हैं। एक वैगन में 50 हजार लीटर पानी रखने की क्षमता है। इस तरह इस ट्रेन में 5 लाख लीटर पानी आ सकता है। जल संकट को देखते हुए यह ट्रेन महोबा जाने के लिए यहां भेजी गई है।
 
महोबा-हमीरपुर क्षेत्र से सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को यहां केे जल संकट से अवगत कराया था। उनकी मांग पर यहां पानी भेजा गया है।

रेल मंत्रालय को भेजे गए एक पत्र में अखिलेश यादव सरकार ने कहा है, हमारे यहां लातूर के जैसे हालात नहीं हैं। चिट्ठी में कहा गया है कि अगर हमें पानी की जरूरत महसूस होगी तब हम रेलवे को सूचित कर देंगे।

बुंदेलखंड में उत्तरप्रदेश के बांदा, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर और झांसी तथा मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, दमोह एवं सागर जिले शामिल हैं। ये सभी भयानक जलसंकट का सामना कर रहे हैं।