• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Elderly couple held hostage and robbed
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2024 (00:30 IST)

मेरठ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट, CCTV में कैद हुआ बदमाश

मेरठ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट, CCTV में कैद हुआ बदमाश - Elderly couple held hostage and robbed
Elderly couple held hostage and robbed : मेरठ की पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर में बुजुर्ग दंपति को घर में बंधक बनाकर 2 बदमाशों ने लूटपाट की है। लूटपाट करने के बाद बदमाश बुजुर्ग पति-पत्नी और उनकी मेड को कमरे में बंद करके फरार हो गए। लगभग 4 घंटे बाद पड़ोस के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। कपड़ा व्यापारी के घर में लगे सीसीटीवी में हेलमेट लगाए हुए एक बदमाश कैद हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कपड़ा व्यापारी के घर में लगे सीसीटीवी में हेलमेट लगाए हुए एक बदमाश कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है।
 
मेरठ में आएं नए एसएसपी विपिन टाडा को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए। एसएसपी ने चार्ज लेने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अपराध कंट्रोल करते हुए बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहेगी। बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर एसएसपी को सलामी दी है। 
पीड़ित बुजुर्ग चन्द्रमोहन शास्त्री नगर इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनके घर में हेलमेट लगाकर आए 2 युवाओं ने खुद को सरकारी आदमी बताते हुए प्रवेश लिया, जैसे ही चन्द्रमोहन ने दरवाजा खोला तो एक बदमाश ने जमीन पर गिराते हुए चाकू तान दिया। पीड़ित ने हाथ जोड़कर बदमाशों से कहा कि जो भी ले जाना है, वह ले जाओ, हमें मारो मत। बदमाशों ने उन्हें कमरे में ले जाकर आलमारी खोली और उसमें रखा दो लाख का कैश लेकर पीड़ित दंपति और नौकरानी को घर के कमरे में बंद करके फरार हो गए।
बुजुर्ग दंपति बाहर निकलने के लिए चिल्लाते रहे, पर उनकी आवाज बाहर नहीं आ पाई। चार घंटे बीत जाने के बाद बुजुर्ग महिला बाथरूम में गई और चिल्लाने लगी। पड़ोसियों को कुछ अनहोनी का आभास हुआ और वह घर से बाहर आए। इसी बीच आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए, कमरे में बंद तीनों लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित बुजुर्ग दंपति से घटनाक्रम जाना। एसएसपी का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है। सीसीटीवी में आए बदमाश की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पीड़ित चंद्रमोहन घर में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं, जबकि उनके बच्चे अमेरिका में सैटल हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।