गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. eid, chand, idul fiter
Written By
Last Modified: अजमेर , रविवार, 25 जून 2017 (22:14 IST)

दिखा चांद, सोमवार को मनेगी ईद

दिखा चांद, सोमवार को मनेगी ईद - eid, chand, idul fiter
अजमेर। राजस्थान में ईदुल फितर का त्योहार कल मनाया जाएगा। अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह कमेटी के अधीन हिलाल कमेटी ने चांद दिखाई देने की घोषणा की। शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद चिश्ती ने बताया कि कमेटी की ओर से चांद दिखाई देने की घोषणा कर दी गई और ईदुल फितर का पर्व सोमवार मनाया जाएगा। 
 
चांद दिखने पर अजमेर दरगाह में शादियाने बजाकर खुशी जाहिर करने के साथ परस्पर मुबारकबाद का दौर शुरू हो गया। खादिमों की संस्था अंजुमन यादगार के सचिव हाजी सैयद डॉ. माजिद चिश्ती ने भी चांद दिखाई देने की पुष्टि की है और संपूर्ण मुस्लिम बिरादरी को ईद की बधाई देते हुए देश में खुशी, अमन चैन और खुशहाली की कामना की है। ईद के मौके पर अजमेर केसरगंज स्थित ईदगाह पर प्रातः 9:30 बजे नमाज अता की जाएगी। ईद के मद्देनजर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह रोशनी से जगमगा रही है। 
ये भी पढ़ें
जयपुर, अहमदाबाद हवाई अड्डों के लिए बोली नियमों में संशोधन