• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. drugs connection of Ludhiana court blast and punjab police
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (09:12 IST)

पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था धमाके में मारा गया शख्स, क्या है लुधियाना ब्लास्ट का ड्रग्स कनेक्शन...

पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था धमाके में मारा गया शख्स, क्या है लुधियाना ब्लास्ट का ड्रग्स कनेक्शन... - drugs connection of  Ludhiana court blast and punjab police
चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना जिला अदालत परिसर में विस्फोट में मारे गए व्यक्ति की पहचान राज्य पुलिस के एक बर्खास्त हेड कांस्टेबल के तौर पर की गई है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गगनदीप सिंह लुधियान के खन्ना का निवासी था और उसे मादक पदार्थ के किसी मामले में हेड कांस्टेबल पद से बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस ने पहले कहा था कि उन्हें संदेह है कि विस्फोट में मारा गया व्यक्ति विस्फोटक सामग्री बनाने या उसे रखने की कोशिश कर रहा था।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि खन्ना में गगननदीप के परिवार ने भी उसकी पहचान की है। उन्होंने बताया कि उसे 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया गया था। समझा जाता है कि उसके मोबाइल फोन की सिम कार्ड ने उसकी पहचान करने में मदद की।
 
उल्लेखनीय है कि अदालत परिसर में विस्फोट की घटना बृहस्पतिवार को हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य घायल हो गये थे।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने की वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित