रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. thieves returned the stolen goods
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (18:47 IST)

चोरों का पसीजा दिल, वापस लौटाया सामान, पत्र लिखकर मांगी माफी...

Thief
उत्तर प्रदेश के बांदा में चोरी की एक दिलचस्प घटना सामने आई है। पहले तो यहां चोरों ने एक दुकान में हाथ साफ कर दिया, लेकिन दुकान मालिक की स्थिति देख उनका दिल पसीज गया। बाद में उन्‍होंने हजारों का सामान, पत्र के जरिए मांगी मांगते हुए लौटा दिया...

खबरों के अनुसार, बांदा जिले के बिसंडा थाना इलाके के चन्द्रायल गांव में रहने वाले एक शख्‍स की वेल्डिंग की दुकान में चोरों ने हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन बाद में दुकान मालिक की स्थिति देख चोर काफी इमोशनल हो गए।

बाद में चोरों ने चुराए गए सामान को बाकायदा एक बोरी और डिब्बे में पैक किया और उसके ऊपर एक कागज पर माफीनामा लिखकर चिपका दिया और दुकान से कुछ दूरी पर एक खाली स्थान पर सारा सामान फेंककर चले गए।

बाद में जब दुकान मालिक को किसी व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारा सामान सड़क किनारे एक जगह पर पड़ा हुआ है तो वह अपना सामान वापस पाकर बहुत खुश हुआ और बोला कि भगवान ने मेरी रोजी-रोटी बचा ली, मैं इसी में खुश हूं। 
ये भी पढ़ें
2021 की सबसे सस्ती कारें जिन्होंने भारतीय बाजार में मचाया धमाल