• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Thieves did strange thefts
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (14:29 IST)

अमेरिका में हुई अजीबोगरीब चोरी, चोर 58 फीट लंबा ब्रिज ही चुरा ले गए

अमेरिका में हुई अजीबोगरीब चोरी, चोर 58 फीट लंबा ब्रिज ही चुरा ले गए - Thieves did strange thefts
अमेरिका के ओहियो शहर में चोरी की एक विचित्र घटना हुई, जहां कि चोरों ने 58 फीट लंबा ब्रिज ही चुरा लिया। आज तक आपने कई तरह की चोरियों के किस्से सुने होंगे। कोई चोर भेष बदलकर सोना-चांदी चुराता है तो कुछ लोगों को उल्लू बनाकर अपना काम निकाल लेते हैं, तो कोई-कोई चोरी-छुपकर सेंध लगाकर। लेकिन बीते दिनों अमेरिका के ओहियो शहर में जो चोरी हुई, उसने सबको हैरान कर दिया। यहां चोरों ने रातोरात पूरे का पूरा ब्रिज ही चुरा लिया। जब सुबह लोग उठे और उन्होंने सड़क देखी तो दंग रह गए। वहां ब्रिज था ही नहीं और उसे चुरा लिया गया था।
 
इस अजीबोगरीब चोरी के बारे में जिसने भी सुना, वह दंग रह गया। किसी को भी अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ। हर कोई यही सोचता रह गया कि आखिर कोई ब्रिज कैसे चुरा सकता है? अगर ये चोरी हुई भी तो किसी ने इसे देखा कैसे नहीं? क्या ब्रिज की चोरी करते हुए आवाज नहीं हुई? इन सभी सवालों के बीच इस चोरी को पुलिस ने सुलझा भी लिया। इस चोरी के बाद अमेरिकी प्रशासन भी हैरान रह गया है।