शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dr. Rawat's documentary film 'Tulsi' included in India Book of Records
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 मार्च 2021 (22:37 IST)

डॉ. रावत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'तुलसी' इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्‍स में शामिल

डॉ. रावत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'तुलसी' इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्‍स में शामिल - Dr. Rawat's documentary film 'Tulsi' included in India Book of Records
वडोदरा। पारूल विश्वविद्यालय में संचालित फेकल्टी ऑफ आर्ट्‍स के डीन, पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स के प्रिंसिपल एवं डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन के प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार रावत की डाक्यूमेंट्री फिल्म 'तुलसी' को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्‍स में शामिल किया गया है।
 
प्रो. डॉ. रमेष कुमार रावत ने बताया कि यह डाक्यूमेंट्री फिल्म 17 मिनट 34 सेकंड की है। इस डाक्यूमेंट्री को रावत ने मोबाइल से शूट कर के बनाया है। एक घर के आंगन में लगे तुलसी के विभिन्न पौधों की शूटिंग के साथ ही इसमें उस घर के रहवासियों एवं स्वयं को इस फिल्म का पात्र बनाते हुए तुलसी के पौधे की महिमा को इस फिल्म के माध्यम से बताने का प्रयास किया है। 
 
इस फिल्म में डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, फिल्म शूटिंग, एडिटिंग, रिसर्च वर्क, लोकेशन सलेक्शन, पात्र चयन सहित सभी प्रकार के कार्य प्रो. रावत ने स्वयं ही किए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रो. रावत की पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर बनाई डाक्यूमेंट्री फिल्म को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्‍स एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्‍स में शामिल किया जा चुका है। पारूल विवि के फेकल्टी सदस्यों ने डॉ. रावत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।