• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dilip Kumar, Tragedy King, Hospital
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 अगस्त 2017 (22:39 IST)

अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती

Dilip Kumar
सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया। टीवी खबरों के मुताबिक उनके टेस्ट किए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक डिहाइड्रेशन के चलते दिलीप कुमार को भर्ती किया गया है।   
 
दिलीप कुमार इससे पहले भी तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती रह चुके हैं।  दिलीप कुमार को बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। खबरों की मानें तो उन्हें बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब ही अस्पताल लाया गया था।  हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं और इसकी रिपोर्ट गुरुवार सुबह तक जारी की जाएगी। 
 
दिलीप कुमार की उम्र 94 साल है और पिछले कई सालों से उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही है। दिसंबर महीने में भी उन्हें बुखार और दाहिने पैर में सूजन के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था।
ये भी पढ़ें
पाक के नए प्रधानमंत्री ने नहीं किया कैबिनेट का ऐलान