Last Modified: पालघर ,
गुरुवार, 9 जून 2016 (07:38 IST)
हीरा व्यापारी के साथ 110 करोड़ की ठगी
पालघर। महाराष्ट्र की पालघर पुलिस ने हांग कांग के हीरा व्यापारी से 110 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में एक भारतीय समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस निरीक्षक ए बी होनमाने ने कहा कि शिकायतकर्ता का हांग कांग में सिमिडियाम चीन लिमिटेड नाम से हीरे का व्यापार है। उन्होंने कहा कि अरोपियों में एक भारतीय भी है जिसका संबंध मुंबई के विरार में रहता है और वह कंपनी के शांघाई कार्यालय में काम करता है।
आरोपियो को पिछले साल हीरा बेचने के लिए दिया गया था लेकिन उन्होंने कंपनी के अकाउंट से छेड़छाड़ कर अगस्त 2015 से मई 2016 के बीच हीरा व्यापारी से 110 करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)