• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Deputy Chief Minister Arun Sao's nephew dies after drowning in a waterfall
Last Modified: कवर्धा (छत्तीसगढ़) , सोमवार, 5 अगस्त 2024 (19:47 IST)

Chhattisgarh : झरने में डूबने से उपमुख्यमंत्री साव के भानजे की मौत, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh : झरने में डूबने से उपमुख्यमंत्री साव के भानजे की मौत, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - Deputy Chief Minister Arun Sao's nephew dies after drowning in a waterfall
Deputy Chief Minister Arun Sao's nephew dies after drowning in a waterfall : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के 21 वर्षीय भानजे की कबीरधाम जिले में एक झरने में डूबने से मौत हो गई। दोस्तों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
 
पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कबीरधाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विकास कुमार ने बताया कि जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में रविवार शाम झरने में डूबने से तुषार साहू की मौत हो गई।
 
कुमार ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे पांच दोस्तों के साथ सैर पर गए तुषार साहू बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटक स्थल रानीदहरा झरने में डूब गया। तुषार के दोस्तों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसकी तलाश शुरू की। अधिकारी ने बताया कि अंधेरा होने के बाद शाम को तलाशी अभियान रोक दिया गया और आज सुबह फिर से उसकी तलाश शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे गोताखोरों को पानी के भीतर एक चट्टान में फंसा तुषार का शव मिला। बाद में उन्होंने उसे बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तुषार की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तुषार और उसके दो अन्य मित्र 40 फुट ऊंची चट्टान से फिसलकर झरने के कुंड में गिर गए। दो अन्य बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि तुषार गहरे पानी में चला गया। नाम नहीं बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में इसी झरने में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
पुलिस ने बताया कि पड़ोसी बेमेतरा जिले के बेमेतरा कस्बे का निवासी तुषार उपमुख्यमंत्री की बहन का बेटा था। वह भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की बेमेतरा शहरी इकाई का महासचिव भी था।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए 'एक्स' पर लिखा, कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के भानजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई। घटना से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour