• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi police cuts chalan, delivery buy burns bike
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (12:03 IST)

डिलीवरी बॉय का गुस्सा, दिल्ली में पुलिस ने चालान काटा तो जला दी बाइक

डिलीवरी बॉय का गुस्सा, दिल्ली में पुलिस ने चालान काटा तो जला दी बाइक - Delhi police cuts chalan, delivery buy burns bike
नई दिल्ली। दिल्ली में पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से नाराज एक डिलीवरी बॉय ने गुस्से में अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया। उल्लेखनीय है कि इसी तरह का मामला 2019 में भी देखने को मिला था, जब नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया था। 
 
यह मामला दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके का है, जहां बुधवार को पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चला रहे एक बाइक चालक को रोककर उसका चलाना बना दिया। पुलिस के मुताबिक चालान कटने से गुस्सा युवक ने अपनी ही मोटर साइकिल में आग लगा दी। 
 
पुलिस के मुताबिक युवक का नाम संगम विहार निवासी विकास है और यह पेशे से फूड डिलीवरी बॉय है। जब पुलिस ने चालान की रसीद विकास को सौंपी तो वह तैश में आकर पुलिसकर्मियों से बहस भी करने लगा। घटना के बाद सीआर पार्क पुलिस थाने में विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
 
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 350 से ज्यादा वाहन चालकों का चालान काटा था। पिछले साल भी नया मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला था क्योंकि नए एक्ट में चालान की राशि बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है। 
ये भी पढ़ें
टीवी अभिनेत्री ने कैब चालक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप