रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. नेपाली जैसी दिखने पर नहीं दिया 2 बहनों को पासपोर्ट
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (08:21 IST)

नेपाली जैसी दिखने पर नहीं दिया 2 बहनों को पासपोर्ट

Ambala, Haryana | नेपाली जैसी दिखने पर नहीं दिया 2 बहनों को पासपोर्ट
अंबाला। 2 बहनों को नेपाली जैसा दिखने पर पासपोर्ट जारी न किए जाने की घटना के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने गुरुवार को अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
संतोष और हिना कुछ दिन पहले चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गई थीं लेकिन उन्हें पासपोर्ट जारी नहीं किया गया।
उनके दस्तावेज पर लिख दिया गया कि आवेदनकर्ता नेपाली दिखती हैं। बाद में उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से संपर्क किया जिन्होंने अधिकारियों को मामले की जांच करने को कहा। अधिकारियों ने कहा है कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उन्हें पासपोर्ट जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
कहीं होगी बर्फबारी, तो कहीं गिरेगा पानी, जानिए 3 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम