खरगोन हिंसा : कर्फ्यू में 9 घंटे की ढील, अब तक 177 लोग गिरफ्तार
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में इस महीने की शुरुआत में रामनवमी समारोह के दौरान भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 177 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शहर में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में नौ घंटे की ढील दी गई है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को भी इसी अवधि के दौरान कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। जिले में अस्थाई रूप से तैनात आईपीएस अधिकारी अंकित जायसवाल ने कहा कि आगामी धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।
जायसवाल ने कहा कि दस अप्रैल की सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में अब तक 74 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 177 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान पेट्रोल का इस्तेमाल किया गया था, इसलिए ढील के दौरान पंप बंद रखे जा रहे हैं।(भाषा)