शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Congress, BJP, Narendra Modi

कांग्रेसियों ने लगाई 'पोल खोल प्रदर्शनी'...

Congress
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने 'पोल खोल प्रदर्शनी' लगाकर मोदी सरकार के 3 साल के कामों के पोस्टर लगा मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया है। आपको बता दें कि भाजपा एक तरफ कानपुर में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जश्न मना रही है तो वहीं कानपुर के बड़े चौराहे पर कांग्रेसियों ने 'पोल खोल प्रदर्शनी लगाई है। 
 
कांग्रेसियों ने 'पोल खोल प्रदर्शनी' के माध्यम से आम जानता को मोदी सरकार के 3 साल के कामों के बारे में बताते हुए मोदी सरकार के 3 साल के कामों को लेकर भाजपा को घेरने का प्रयास किया है। इस बारे में जब कानपुर के कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री से पूछा गया कि 'पोल खोल प्रदर्शनी' लगने का क्या उद्देश्‍य है, तो उन्होंने बताया कि केन्द्र में मोदी सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन एक भी काम जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है। 
 
अग्निहोत्री ने बताया कि मोदी सरकार झूठ बोलने और लोगों को बेवकूफ बनाने के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अगर बात करें 'नमामि गंगे' की तो इसके नाम पर 600 करोड़ रुपए कूड़े के ढेर में मिल गए। कहा गया था कि 'कालाधन विदेशों से लाऊंगा', लेकिन उन्हें देश की जनता ही चोर-बेइमान लगती है। और तो और 15 लाख अभी तक जनता को नहीं मिले हैं, अब ऐसे में 'पोल खोल प्रदर्शनी' लगाना बहुत जरूरी था, क्‍योंकि इनके काम आम जनता को पता तो चले कि केन्द्र सरकार ने 3 साल में किया क्‍या है?
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रा में खलल डाल सकते हैं पत्थरबाज और आतंकी