• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CM Kejriwal says, ED can arrest Satyendra jain
Written By
Last Updated : रविवार, 23 जनवरी 2022 (14:53 IST)

CM केजरीवाल का बड़ा बयान, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है ED

CM केजरीवाल का बड़ा बयान, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है ED - CM Kejriwal says, ED can arrest Satyendra jain
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) जल्द ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है।
 
केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की तरह नहीं रोएंगे। वो इसलिए रोए क्योंकि उन्होंने गलत काम किए। चन्नी रो रहे हैं कि मेरे ऊपर रेड कर दी, मेरे रिश्तेदारों पर रेड कर दी।
 
उन्होंने मैं केंद्र से कहना चाहता हूं हमारे खिलाफ रेड करनी है तो करो। केजरीवाल पर करो, मनीष सिसोदिया पर करो, सत्येंद्र जैन पर करो, भगवंत मान पर करो लेकिन हम रोएंगे नहीं क्योंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी भाजपा को पता चलता है कि वह हार रही है, तभी वह सभी केंद्रीय एजेंसियों को अपने विरोधियों के खिलाफ काम पर लगा देती है।
 
केजरीवाल ने यह भी कहा कि पहले उनके आवास, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के परिसरों और जैन के आवास पर भी छापेमारी गई थी तथा आप के 21 विधायकों को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।