मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बदामी से मिली जीत, चामुंडेश्वरी में हार
बेंगलुरु। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बदामी सीट से चुनाव जीत गए हैं जबकि चामुंडेश्वरी सीट पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।
सिद्धारमैया ने बदामी से भाजपा उम्मीदवार बी. श्रीरामुलू को 1696 वोटों से पराजित किया जबकि चामुंडेश्वरी से जनता दल (एस) के जीपी देवेगौड़ा ने सिद्धारमैया को 36042 मतों के भारी अंतर से हराया।
बदामी सीट पर सिद्धारमैया को 67599 और भाजपा उम्मीदवार को 65903 वोट मिले। चामुंडेश्वरी में देवेगौड़ा को 121325 मत मिले जबकि सिद्धारमैया को 85283 वोट मिले। यहां तीसरे स्थान पर रहे भाजपा उम्मीदवार एसआर गोपाल राव को 12064 मत प्राप्त हुए। (वार्ता)