राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व CM वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित
जयपुर। राइट टू हेल्थ (RTH) के खिलाफ डॉक्टरों की हड़ताल के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बीच, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। हालांकि मंगलवार को हड़ताली डॉक्टरों और सरकार की बीच सहमति बनने के बाद हड़ताल खत्म हो गई। गहलोत ने स्वयं ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।
गहलोत ने ट्वीट कर कहा- पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
वसुंधरा भी कोरोना संक्रमित : दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गई हैं, उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वसुंधरा ने ट्वीट किया कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से पृथकवास में हूं।
राजे ने कहा- 'जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।' राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और कल शाम तक 189 संक्रमित उपचाराधीन थे।
डॉक्टरों का धन्यवाद : इसस ट्वीट से करीब आधे घंटे पहले गहलोत ने ट्वीट के माध्यम से हड़ताल खत्म करने के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था - धन्यवाद प्रिय चिकित्सकों! आज आपने हड़ताल खत्म कर राजस्थान को RightToHealth वाला पहला राज्य बनाकर जिस सेवाभाव, उदारता व निष्ठा का परिचय दिया है, वह अभिनंदनीय है। आपका यह सहयोग व समन्वय सामाजिक सुरक्षा में एक नया अध्याय बनेगा।