शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. chandni chowk hanuman mandir
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (14:46 IST)

चांदनी चौक में फिर बना हनुमान मंदिर, तोड़े जाने पर हुआ था बवाल

चांदनी चौक में फिर बना हनुमान मंदिर, तोड़े जाने पर हुआ था बवाल - chandni chowk hanuman mandir
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में प्रशासन द्वारा एक मंदिर गिराए जाने की घटना के करीब डेढ़ महीने बाद उसी स्थान पर एक अस्थायी ढांचा खड़ा किया गया है। उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के महापौर ने शुक्रवार को दावा किया कि ढांचा हनुमान भक्तों ने तैयार किया है।
 
चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण की योजना के तहत यहां के पुराने हनुमान मंदिर को गिराने को लेकर भाजपा और आप की दिल्ली इकाईयों के बीच जनवरी की शुरुआत में विवाद हो गया था। उत्तर दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने तब कहा था कि अतिक्रमण हटाने के अदालत के आदेश पर मंदिर गिराया गया।
 
इस बीच, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरों में पता चला कि जिस स्थान पर मंदिर गिराया गया वहां पर स्टील का अस्थायी ढांचा खड़ा है जिसके भीतर हनुमान की मूर्ति है जिसकी पूजा की जा रही है।
 
एनडीएमसी के महापौर जय प्रकाश ने शुक्रवार को कहा, 'अस्थायी ढांचा राम जी और हनुमान जी के भक्तों ने खड़ा किया है। भले ही तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया लेकिन हमें उनकी आस्था का भी सम्मान करना होगा।'
 
शुक्रवार को ट्वीट कर उन्होंने उस ढांचे की दो तस्वीरें साझा कीं और कहा कि वह दिन में उस स्थल पर जाकर ‘भगवान हनुमान का आर्शीवाद’ लेंगे। इसमें उन्होंने लिखा कि चांदनी चौक में विराजे पवनसुत हनुमान जयश्रीराम। उन्होंने लिखा कि उस स्थल पर जाने के बाद मैं अगले कदम के बारे में निर्णय लूंगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ईंधन के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी बंद 20 फरवरी को