गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Case of vandalizing the idol of Lord Shiva
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 मार्च 2022 (22:55 IST)

पंजाब के होशियारपुर में भगवान शिव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला

पंजाब के होशियारपुर में भगवान शिव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला - Case of vandalizing the idol of Lord Shiva
होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर के एक गांव में एक अंत्येष्टि स्थल पर भगवान शिव की एक मूर्ति को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि घटना सोमवार रात को पडराना गांव में हुई। इसके बारे में कुछ लोगों ने गांव की सरपंच कंचन रानी को बताया जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस उपाधीक्षक नरिंदर सिंह ने कहा कि घटना के संबंध में भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
हार के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पद से दिया इस्तीफा