मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Case against son of Union minister Prahlad Patel
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जून 2019 (14:50 IST)

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज - Case against son of Union minister Prahlad Patel
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के बैलहाई के बाजार में मोटरसाइकल सवार 2 युवकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल सहित बारह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) पीएस बालरे ने आज बताया कि हिमांशु राठौर और राहुल राजपूत कल रात गोटेगांव से एक शादी समारोह से वापस कमोद गांव जा रहे थे, तभी बैलहाई बाजार में रास्ते से निकलने पर प्रबल पटकल से झगड़ा हो गया। इसके बाद मारपीट करने का सिलसिला रात में हुआ। दोनों को शिवम राय के घर ले जाकर फिर से मारपीट की गई, जिसमें शिवम राय के पिता नगर सैनिक ईश्वर राय के साथ भी मारपीट की गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में हिमांशु राठौर के हाथ में गोली लगी, नगर सैनिक ईश्वर राय, राहुल राजपूत, शिवम राय और मयंक के हाथ, पैर और सिर में घातक चोट पहुंची है। जिनको रात में ही जबलपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया है।

बालरे ने बताया कि हिमांशु राठौर की रिपोर्ट पर पटेल के पुत्र प्रबल पटेल, नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटेल के पुत्र मोनू पटेल सहित 12 के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
ये भी पढ़ें
Aayushman Bharat Yojana : आयुष्मान भारत योजना क्या है, किसे मिल रहा है लाभ, जिनका नहीं बना है कार्ड उनका क्या?