मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Female dancer
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2019 (22:50 IST)

महिला डांसर के साथ बदसलूकी, कपड़े फाड़ने के साथ ही मारपीट

Female dancer। महिला डांसर के साथ बदसलूकी, कपड़े फाड़ने के साथ ही मारपीट - Female dancer
हैदराबाद। पेशे से डांसर एक महिला ने आरोप लगाया है कि 4 महिलाओं समेत 5 लोगों ने सरेआम उसके कपड़े फाड़े और उसके साथ मारपीट की। उसने दावा किया है कि बार में कुछ ग्राहकों ने उससे अवांछित 'यौन आग्रह' किया गया जिससे उसने इंकार कर दिया, हालांकि पुलिस ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
 
पुलिस ने कहा कि महिला बार डांसर नहीं है, जैसा कि उसने दावा किया है और ये 5 लोग बेगमपेट इलाके में स्थित पब के नियमित ग्राहक हैं। महिला ने आरोप लगाया कि बार में ग्राहकों के 'यौन आग्रह' को मानने से इंकार करने पर शुक्रवार रात 1 व्यक्ति एवं 4 महिलाओं ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ मारपीट की, हालांकि पुलिस उपायुक्त (पश्चिम क्षेत्र) ये आर श्रीनिवास ने आरोप से इंकार किया।
 
उन्होंने बताया कि कपड़े फाड़े जाने का उसका आरोप गलत है। उसके साथ उसके दोस्तों ने किसी बहस के चलते मारपीट की। घटना के बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
 
श्रीनिवास ने बताया कि महिला के साथ मारपीट करने वाले शख्स की भी तलाश जारी है। डीसीपी ने उस आरोप को भी खारिज कर दिया कि उसके साथ जब मारपीट हो रही थी तो पुलिस उसे बचाने नहीं आई। हम उसे क्यों नहीं बचाएंगे? वह जो कह रही है उसमें कोई तर्क नहीं है, उसके बयान संदिग्ध हैं।