• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Car sunk in the road due to heavy rain in Delhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जुलाई 2021 (20:02 IST)

दिल्‍ली में भारी बारिश से सड़क में धंसी कार

delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में भारी बारिश से जलजनाव होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़कों का भी बुरा हाल हो गया है। इसी बीच आज द्वारका इलाके में एक कार भारी बारिश के कारण सड़क में धंस गई। जिसे क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।

हालांकि दिल्ली में बारिश से सड़क धंसने का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एक पुलिसकर्मी की है, लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

उल्‍लेखनीय है कि आज दिल्‍ली में भारी बारिश से कई मार्गों पर जलभराव हो गया, जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ।
ये भी पढ़ें
ह्यूस्टन के मोटल में गोलीबारी, बंदूकधारी समेत 3 लोगों की मौत