• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bus accident in Fatehpur Sikri
Written By
Last Modified: आगरा , बुधवार, 18 जनवरी 2017 (22:01 IST)

फतेहपुर सीकरी में बस हादसा, चार की मौत, छह घायल

फतेहपुर सीकरी में बस हादसा, चार की मौत, छह घायल - Bus accident in Fatehpur Sikri
आगरा। फतेहपुर सीकरी इलाके में एक टूरिस्ट बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में बुधवार को एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान बस फतेहपुर सीकरी इलाके में पलट गई।
 
उन्होंने बताया कि इस घटना में बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।