Last Modified: नई दिल्ली ,
शनिवार, 27 मई 2017 (12:37 IST)
ट्रेन पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, यातायात ठप
प्रतीकात्मक फोटो
ग्वालियर-झांसी-दिल्ली ट्रेक पर रायरू के निकट शनिवार को एक निर्माणाधीन रेलवे पुल का हिस्सा गिर जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया। घटना में ओएचई लाइन टूटकर ट्रेन पर गिर गई। ट्रेन करीब एक किमी तक टूटे हुए ओएचई को लेकर दौड़ती रही।
इस घटना के बाद ग्वालियर-झांसी-दिल्ली ट्रेक पर रेल यातायात बाधित हो गया। इस मार्ग की सभी ट्रेनें करीब 7 घंटे की देरी से चल रही हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुताबिक तेज आंधी के चलते बीना जा रही हमसफर ट्रेन के ऊपर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया।