• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afganistan blast
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मई 2017 (13:47 IST)

काबुल में रमजान के पहले दिन विस्फोट, 32 लोगों की मौत

काबुल में रमजान के पहले दिन विस्फोट, 32 लोगों की मौत - Afganistan blast
काबुल। अफगानिस्तान में शनिवार को रमजान के पहले दिन एक आत्मघाती हमले में 14 लोग और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 22 आतंकवादियों समेत कम से कम 36 लोग मारे गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी खोस्त प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने सैन्य अड्डे के निकट स्थित फुटबाल मैदान के पास एक कार को विस्फोट करके उड़ा दिया। स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि कम से कम 14 लोगों के शव अस्पताल लाए गए हैं। इस हमले में आठ लोग घायल भी हुए हैं। खोस्त में जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख गुल मोहम्मद मंगल ने बताया कि शवों की पहचान नहीं की जा पा रही है। अभी यह पता नहीं चला है कि मारे गए लोग आम नागरिक हैं या सुरक्षा बलों के जवान।
 
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जहीर बाहंद ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बदगिस प्रांत के कादिस जिले में आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर किए गए हमले और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 22 आतंकवादी, छह जवान और आठ आम नागरिक मारे गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में 33 आतंकवादी और 17 नागरिक घायल भी हो गए।  (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें
यूएन का प्रस्ताव, भारत-पाक चाहे तो मिल सकता है 'गुड ऑफिस'