• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. United Nations Good Office for India and Pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मई 2017 (14:16 IST)

यूएन का प्रस्ताव, भारत-पाक चाहे तो मिल सकता है 'गुड ऑफिस'

यूएन का प्रस्ताव, भारत-पाक चाहे तो मिल सकता है 'गुड ऑफिस' - United Nations Good Office for India and Pakistan
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने दोहराया है कि अगर भारत और पाकिस्तान को मंजूर हो तो दोनों देशों को आपसी मतभेद दूर करने के लिए एक-साथ लाने के वास्ते संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस का 'गुड ऑफिस' (मतभेद दूर करने के लिए राजनीतिक एंव कूटनीतिक माध्यम) उपलब्ध हो सकता है।
 
गुतारेस के उपप्रवक्ता फरहान हक ने शुक्रवार को यहां दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जैसा कि आप गुड ऑफिस के बारे में जानते हैं, अगर आपसी रजामंदी हो तो गुड ऑफिस सभी पक्षों के लिए उपलब्ध है। तो इस मामले में भी वही स्थिति है जो कि अन्य मामलों के लिए है।'
 
प्रवक्ता का यह जवाब उस प्रश्न पर आया था कि भारत पाकिस्तमान के बीच तनाव बढ़ने पर क्या महाचिव अपने गुड ऑफिस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
भारत को मध्यस्थता स्वीकार नहीं होने की स्थिति पर पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा  'गुड ऑफिस का सिद्धांत ही यही है कि पक्ष खुद ही इसके लिए राजी हों।'
 
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने कहा था कि संरा प्रमुख भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर करीबी नजर बनाएं हुए हैं और दक्षिण एशिया के इन पड़ोसी मुल्कों को बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण हल तलाशने की जरूरत को दोहराते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैक्सिको में मिले 5 सिरकटे शव