मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Blast in chemical company of Gujarat
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (11:32 IST)

बड़ा हादसा, गुजरात की केमिकल कंपनी में ब्लास्ट, 6 कर्मचारियों की मौत

बड़ा हादसा, गुजरात की केमिकल कंपनी में ब्लास्ट, 6 कर्मचारियों की मौत - Blast in chemical company of Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात के भरूच जिले की एक केमिकल कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। यहां रासायनिक कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई, जिससे 6 कर्मचारियों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई में रविवार देर रात 3 बजे हुई। भरूच पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि हादसे में मारे गए छह लोग उस संयंत्र के निकट काम कर रहे थे, जिसमें विलायक आसवन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया।

उन्होंने कहा, संयंत्र में विस्फोट के कारण कारखाने में आग लग गई। संयंत्र के निकट काम कर रहे सभी छह लोगों की मौत हो गई। शवों को बाद में बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

खबर के मुताबिक इस हादसे के बाद कंपनी का एक कर्मचारी लापता है, जिसे ढूंढने का काम जारी है। वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के पीछे की वजह की जांच करनी शुरू कर दी है।

इससे पहले भी 23 फरवरी 2021 को जीआईडीसी की केमिकल कंपनी यूपीएल-5 के प्लांट में धमाके के साथ आग लग गई थी। उस दौरान भी आग की चपेट में आने के कारण 24 लोग घायल हो गए थे।