गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP, Uddhav Thackeray
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (17:51 IST)

भाजपा अपना फन निकाल रही है : उद्धव

भाजपा अपना फन निकाल रही है : उद्धव - BJP, Uddhav Thackeray
ठाणे। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव का प्रचार अब समाप्त होने को है। शिवसेना ने ऐसे में भाजपा पर हमले तेज करते हुए अपने पूर्व सहयोगी को ‘कोबरा’ बताया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा के बारे में कहा कि हमारा गठबंधन पिछले 25 साल से कोबरा के साथ था, जो कि अब अपना फन निकाल रहा है। मैं जानता हूं, इसे कैसे कुचला जाता है। शिवसेना प्रमुख राज्य में 21 फरवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को शाम एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कह रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि सेना पुरानी गलती नहीं दोहराना चाहती थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि इन्होंने झूठे वादे और आश्वासन देकर जनता के साथ धोखेबाजी की है।
 
चुनाव प्रचार के शुरुआती दौर में उद्धव ने फडणवीस सरकार को ‘नोटिस पीरियड’ पर रखा था और भाजपा के साथ चुनाव के बाद किसी भी तरह के गठबंधन से इंकार कर दिया था। हालांकि राज्य में सरकार को अपनी पार्टी के समर्थन के मुद्दे पर उन्होंने थोड़ी नरमी बरतते हुए कहा कि पार्टी का समर्थन इस बात पर निर्भर करेगा कि वह राज्य में परेशान किसानों के कर्ज माफी की मांग को पूरा करती है या नहीं? (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
शादियों की मांग से सोने-चांदी में तेजी