रंजीता कोली पर एक बार फिर से बदमाशों ने हमला किया है। हमले की इस
घटना के बाद से सांसद की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमलावर यहीं नहीं रुके, उन्होंने सांसद घर के बाहर उनकी फोटो चिपकाकर उस पर क्रॉस का निशान लगा दिया तथा उनको जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर भी चस्पा किया है। पुलिस को मौके पर 3 खाली कारतूस मिले हैं और हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार सांसद रंजीता कोली पर हमले की वारदात मंगलवार रात करीब 11.45 बजे बयाना स्थित उनके आवास पर हुई। यहां हमलावरों ने उनके घर पर 3 राउंड फायर किए। उसके बाद उनके गेट के बाहर उनकी फोटो लगाकर उस पर क्रॉस का निशान लगा दिया।
टीम रंजीता कोली~
— Ranjeeta Koli MP (@RanjeetaKoliMP) November 9, 2021
आज देर रात माननीय भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली जी के बयाना निवास पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी से भरा खत चिपका कर गोली चलाने की कोशिश की गई।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @DrSatishPoonia @chshekharbjp @BJP4Rajasthan @ashokgehlot51 pic.twitter.com/gWjP3maPaw
अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हमलावरों ने लिखा है कि यह तो केवल ट्रेलर है, अगली बार गोली अंदर होगी। हमलावरों ने सांसद को साफ-साफ जान से मारने की धमकी दी है। हमले की इस घटना के बाद बयाना कस्बे में हड़कंप मच गया तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।