भाजपा विधायक का ऐलान, मोदी का विमान भी कोटा में नहीं उतरने देंगे
कोटा। भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि अगर कोटा से व्यावसायिक उड़ान शुरू करने की लंबे समय से चल रही मांग पूरी नहीं हुई तो किसी वीआईपी के विमान को यहां उतरने नहीं दिया जाएगा, चाहे वो प्रधानमंत्री का ही क्यों ना हो।
राजावत ने कहा कि इस समय जो हवाईअड्डा है वह केवल वीआईपी लोगों के लिए है और वहां से कोई नियमित व्यावसायिक उड़ान परिचालन नहीं होता। कोटा के लाडपुरा क्षेत्र से भाजपा विधायक ने कल यहां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह में कहा कि अगर कोटा हवाई अड्डे पर व्यावसायिक विमान परिचालन की हमारी मांग पूरी नहीं होती तो किसी वीआईपी विमान को यहां नहीं उतरने दिया जाएगा, चाहे वो प्रधानमंत्री का ही क्यों ना हो।
इस मौके पर राजावत ने लोगों से कहा कि यदि नियमित व्यावसायिक विमान सेवाएं ही नहीं होंगी तो वे पासपोर्ट केंद्र से क्या फायदा उठाएंगे। अपने विवादास्पद बयानों के लिए अकसर खबरों में बने रहने वाले सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के सांसद के रूप में कार्यकाल में अजमेर के किशनगढ़ में हवाई अड्डे की स्थापना के लिए तारीफ भी की। (भाषा)