शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leader Mithun Chakraborty claims, 38 TMC MLAs in touch with us
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जुलाई 2022 (16:46 IST)

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का दावा, 38 TMC विधायक हमारे संपर्क में

West Bengal
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा में जारी तनातनी के बीच फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन ‍चक्रवर्ती ने बुधवार को दावा किया है कि टीएमसी के 38 विधायक उनके संपर्क में हैं। विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 213 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 
 
मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि टीएमसी के 38 विधायक हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि 21 विधायक तो सीधे मेरे संपर्क में हैं। उनकी मुझसे सीधी बातचीत हुई है। 
 
फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र के बाद बंगाल में उठापटक कर सकती है। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि 294 सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल के पास 213 विधायक हैं।
 
यदि 38 विधायक टूट भी जाते हैं तो उसकी सेहत पर कोई खास असर नहीं होने वाला है। राज्य में बहुमत के लिए 148 विधायकों की जरूरत होगी। ऐसे में भाजपा के लिए बंगाल में सत्ता परिवर्तन का खेल आसान नहीं है।   
 
ये भी पढ़ें
विपक्ष ने की सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग, सरकार ने तख्तियां नहीं दिखाने की गारंटी लेने को कहा