मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bihar 22 people drowned while bathing in jivitputrika festival cm nitish kumar announced compensation of this much rupees
Written By
Last Modified: पटना , रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (18:12 IST)

Bihar : जीवित्पुत्रिका पर्व में स्नान के दौरान 22 लोग डूबे, CM नीतीश कुमार ने किया इतने रुपए के मुआवजे का ऐलान

Bihar : जीवित्पुत्रिका पर्व में स्नान के दौरान 22 लोग डूबे, CM नीतीश कुमार ने किया इतने रुपए के मुआवजे का ऐलान - bihar 22 people drowned while bathing in jivitputrika festival cm nitish kumar announced compensation of this much rupees
Jivitputrika varat  Bihar : बिहार में विभिन्न घटनाओं में नदियों और तालाबों में स्नान करने के दौरान कम से कम 22 लोग डूब गए। उन्होंने कहा कि घटनाएं पिछले 24 घंटे में हुईं और अधिकतर घटनाएं जीवित्पुत्रिका पर्व के लिए स्नान के दौरान हुईं। इस पर्व में महिलाएं अपने बच्चों की लंबी आयु और कुशलक्षेम की कामना के साथ व्रत रखती हैं।
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मारे गए लोगों के परिजन को चार लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने की घोषणा की।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक भोजपुर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि जहानाबाद में चार, पटना और रोहतास में तीन-तीन, दरभंगा और नवादा में दो-दो, कैमूर, मधेपुरा और औरंगाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
 
भोजपुर में शनिवार को सोन नदी के बहियारा घाट के पास 15 से 20 साल की पांच लड़कियां डूब गईं। इनमें से एक सेल्फी लेते समय तेज धार में बह गई जबकि चार अन्य उसे बचाने के क्रम में नदी की धार में बह गईं।
ये भी पढ़ें
Corona Cases in India : देश में एक बार फिर डरा रहा है कोरोनावायरस, पिछले 24 घंटे में आए 43 नए मामले