• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Janmashtami Mahotsav In Indore
Written By

आर्ट ऑफ़ लिविंग इंदौर द्वारा आज रात धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व

आर्ट ऑफ़ लिविंग इंदौर द्वारा आज रात धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व - Janmashtami Mahotsav In Indore
- अनुराग त्रिपाठी
 
Janmashtami Mahotsav : आर्ट ऑफ लिविंग के संयोजक मनीष सोनी जी ने बताया की 6 सितंबर बुधवार को राजवाड़ा परिसर में रात्रि 8:15 पर गुरु पूजा उसके बाद दर्शिका गावड़े द्वारा कृष्णा पद की प्रस्तुति एवं सुमेर संध्या के सुप्रसिद्ध भजन गायक गौतम दबीर के साथ सत्संग संध्या होगी।

इसके साथ प्रसिद्ध कथक नर्तकी दमयंती एवं एवं उनकी शिष्याओं के साथ कृष्णायन पर विशेष प्रस्तुति होगी तथा मध्य रात्रि 12:00 बजे राजवाड़ा की परिक्रमा तथा गोपाल मंदिर में विशेष आरती के साथ जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के सभी नागरिकों इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
ज्योतिष और जन्मदिन: क्या आपका बर्थ डे सितंबर में है? जानें अपने बारे में रोचक तथ्य