• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bengali actress bitasta saha found dead at flat
Written By
Last Updated :कोलकाता , बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (12:03 IST)

फ्लैट से अभिनेत्री का शव बरामद

bengali actress
कोलकाता। कोलकाता के कस्बा क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में बंगाली मनोरंजन उद्योग की एक स्थानीय अभिनेत्री का शव मंगलवार को उसके फ्लैट से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि बितास्ता साहा का शव कस्बा क्षेत्र में उसके फ्लैट में छत से लटका पाया गया।
 
दो दिनों तक कई बार फोन करने पर जब जवाब नहीं मिला तब अभिनेत्री की मां मंगलवार को फ्लैट में आई। फ्लैट में अभिनेत्री अकेली रहती थी। जब बितास्ता ने दरवाजा नहीं खोला तब उसकी मां और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि अभिनेत्री का शव छत से लटक रहा था।

पुलिस के अनुसार बितस्ता के कलाई की नस कटी हुई थी। उनके शरीर पर मारपीट के भी निशान हैं। पुलिस ने बताया, 'प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि शव दो दिनों से ऐसे ही पड़ा हुआ था, कमरे में सड़ांध की बदबू आ रही थी।' (भाषा)