प्रेमनगर में भालू ने दो वनकर्मियों को मार डाला (वीडियो)
सूरजपुर के प्रेमनगर के जंगल में एक भालू ने 24 घंटे में ऐसा आतंक मचाया कि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस खूंखार भालू ने दो वन्यकर्मियों को मार डाला, जिसकी वजह से पूरे इलाके में दहशत मची हुई है कि पता नहीं उस आदमखोर भालू का अगला शिकार कौन होगा?
वैसे यह सनसनीखेज घटना 22 दिसंबर की है, जिसका वीडियो आज सामने आया है। आदमखोर भालू को काबू में लाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को गोली तक चलानी पड़ी थी।
जिस भालू का वीडियो सामने आया है, उसने 22 दिसंबर को दो लोगों की जान लेने के अलावा वह इस क्षेत्र की करीब 30 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया था।
प्रेमनगर के कसियारीपारा क्षेत्र में इस भालू के आतंक से सभी भयभीत हैं। इस भालू ने चरने गए कई पशुओं को अपना शिकार बनाया है। स्थानीय ग्रामीण लगातार वन विभाग से भालू को मार डालने की मांग करते रहे हैं लेकिन वन विभाग ने अभी इसकी सहमति नहीं दी है।
22 दिसंबर की सुबह जब वनविभाग के कर्मी कृष्णपाल सिंह गांव पहुंचे, वे जंगल की तरफ जाने के लिए बढे ही थे कि भालू ने उनपर हमला कर दिया। वे काफी देर तक संघर्ष करते रहे लेकिन भालू ने उन्हें बुरी तरह से नोच दिया था जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे परेशान वन विभाग ने भालू को मारने का आदेश दिया जिसके बाद उसको गोली मार दिया गया।
यहां पर सिर्फ भालू ने ही आतंक नहीं मचाया है, बल्कि हाथियों का झुंड भी उत्पात मचाने में पीछे नहीं है। वही हाथियों के झुंड ने भी उत्पात मचा रखा है। ये हाथी किसानों की फसलों को और मकानों को तबाह करने पर आमादा हैं।