गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bank Locker, UCO Bank Locker, Allahabad
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मई 2018 (00:43 IST)

इलाहाबाद में यूको बैंक की शाखा में चोरों ने लगाई सेंध

इलाहाबाद में यूको बैंक की शाखा में चोरों ने लगाई सेंध - Bank Locker, UCO Bank Locker, Allahabad
सांकेतिक फोटो 

इलाहाबाद। नगर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित यूको बैंक की शाखा में 29 अप्रैल की रात चोरों ने सेंध लगा दी और 15-20 लॉकरों को गैस कटर मशीन से काट दिया। लखनऊ से तफ्तीश के लिए यहां स्थित शाखा में आए यूको बैंक के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, 29 अप्रैल की देर रात चोरों ने सेंध लगाई और 30 अप्रैल की भोर तक वे यहां रहे।

सिंह ने बताया कि चोरों ने 15-20 लॉकरों को गैस कटर मशीन से काट दिया। उन्होंने कहा कि चूंकि तीन दिन बैंक बंद था, इसलिए आज बैंक खुलने पर इस घटना की जानकारी हो सकी। बैंक खुलने पर कर्मचारियों ने पूरे बैंक में सामान बिखरा पाया। चोर अपने साथ सीसीटीवी के कुछ उपकरण वीडियो रिकॉर्डर समझकर ले गए, लेकिन रिकॉर्डर बैंक प्रबंधक के कमरे में रखा था और वह बच गया।

सिविल लाइंस पुलिस थाना के क्षेत्राधिकारी श्रीशचन्द्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फिंगर प्रिंट लेकर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। स्ट्रांग रूम से कितने मूल्य का सामान चोरी हुआ, इसका पता अभी नहीं चल सका है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक बैंक कर्मचारी ने बताया कि ग्राहकों को उनके लॉकर काटे जाने की सूचना दी जा रही है और ग्राहकों के आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि उनके कितने मूल्य के आभूषणों की चोरी हुई। (भाषा)