शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kanpur, bank locker, robbery
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (22:43 IST)

बैंक के लॉकर काटकर उड़ाए करोड़ों के जेवरात और नकदी

बैंक के लॉकर काटकर उड़ाए करोड़ों के जेवरात और नकदी - Kanpur, bank locker, robbery
कानपुर (उप्र)। कानपुर के नौबस्ता इलाके में आज तड़के नकाबपोश चोरों ने एक बैंक शाखा के करीब 32 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये मूल्य की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने यहां बताया कि नौबस्ता के पशुपति नगर में चोर सुबह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा भवन की दीवार में छेद करके घुस गए और वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को निष्क्रिय कर दिया।


उन्होंने बताया कि अंदर घुसने के बाद चोरों ने बैंक के मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया और 220 में से 32 लॉकर को गैस कटर से काटकर उनमें रखे करोड़ों रुपए के जेवरात तथा नकदी चोरी कर ली। चोरों ने बैंक के स्ट्रांग रूम का दरवाजा भी तोड़ने की कोशिश की।

कुमार ने बताया कि जब रोज की तरह बैंक खोला गया, तब घटना की जानकारी हुई। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर नौबस्ता के थानाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चौकसी, गीतांजलि समूह की सात संपत्तियां आयकर विभाग ने की कुर्क