गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bank ATM
Written By
Last Modified: जयपुर , बुधवार, 7 जनवरी 2015 (23:16 IST)

एटीएम तोड़कर की 32 लाख रुपए की चोरी

एटीएम तोड़कर की 32 लाख रुपए की चोरी - Bank ATM
जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने मंगलवार रात स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे) के एटीएम के ‘कैश बॉक्स’ को तोड़कर 32 लाख रुपए चोरी करके फरार हो गए।
थानाधिकारी (राजगढ़) बगला राम मीणा ने बुधवार को बताया कि अज्ञात बदमाशों ने मदीना बाजार में लगे एसबीबीजे के एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों को उखाड़ने के बाद लोहे के सब्बल से मशीन का कैश बॉक्स तोड़कर उसमें रखे 32 लाख रुपए चुरा लिए और भाग गए।
 
उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर बैंक शाखा के प्रबंधक संजय कुमार की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
 
उन्होंने कहा कि बैंक में लगे टीवी से सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है और बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा)