धौलपुर, राजस्थान। पुलिस ने गत 25 दिसम्बर को पकड़े गए 74 बांग्लादेशी नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए रविवार को सियालदह रवाना कर दिया।
धौलपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि रैनबसेरे से पकड़े गए 74 बांग्लादेशी नागरिकों को कल अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से भरतपुर से सियालदह रवाना किया गया है।
उन्होंने कहा कि उप निरीक्षक सोहन लाल की अगुवाई में भेजे गए बांग्लादेशी नागरिकों को सियालदह में बीएसएफ के उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा। वहां से उन्हें बांग्लादेश भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि धौलपुर पुलिस ने पंचायत चुनाव के लिए चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के दौरान आगरा मुंबई हाईवे इलाके में रह रहे इन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। (भाषा)