सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. baby born dead born alive
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 मार्च 2022 (16:44 IST)

मृत जन्मा बच्चा हुआ जिंदा, 102 एम्बुलेंस के स्टाफ ने बचाई जान

मृत जन्मा बच्चा हुआ जिंदा, 102 एम्बुलेंस के स्टाफ ने बचाई जान - baby born dead born alive
रायपुर। रायपुर में एक अजीब वाकया हुआ। मां के गर्भ से मृत पैदा हुआ बच्चा थोड़ी देर में जी उठा। स्वास्थ्य विभाग की महतारी एक्सप्रेस के स्टाफ ने चलती एम्बुलेंस में बच्चे को कार्डियक मसाज और सीपीआर देकर एक अनहोनी को टाल दिया। अब सभी लोग 102 स्टाफ के इस लाइफ सेविंग प्रयास की सराहना कर रहे हैं।
 
धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के सुदूर जंगलों के बीच बसे केकरा खोली गांव में रहने वाली गर्भवती कुलेश्वरी को प्रसव पीड़ा हुई। घरवालों ने गांव की मितानिन को बुलाया और डिलीवरी करवाई जिसमें एक लड़की का जन्म हुआ। लेकिन नवजात की न सांसें चल रही थीं और न ही धड़कनें। इसी बीच 102 सेवा वाली महतारी एक्सप्रेस गांव में पहुंची।
 
मितानिनों ने बच्ची की हालत के बारे में 102 स्टाफ को बताया। इसके बाद क्रिटिकल स्थिति को देखते हुए फौरन जच्चा और बच्चा दोनों को 102 एम्बुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। इस बीच 102 में ईएमटी सरजू राम साहू ने सबसे अहम भूमिका निभाई। बच्चे को मुंह से सांस दी और बच्चे के नाक में भरे पानी को निकाला जिससे सांस की नली खुल गई। इसके बाद सीपीआर किया और कार्डियक मसाज दिया। थोड़ी देर की कोशिश में ही बच्चे की धड़कन शुरू हो गई और वो सांस लेने के साथ ही रोने भी लगा। बच्चे को हरकत करता देख सभी की जान में जान आई। फिलहाल बच्चे को जिला अस्पताल में एसएनसीयू के अंदर ऑक्सीजन पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें
सावधान! वैष्णो देवी यात्रा के लिए वेबसाइट्‍स दे रही हैं फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट...