बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Baba arrested in Thane
Written By

जोड़ों से सामने सेक्स करवाता था ढोंगी बाबा

जोड़ों से सामने सेक्स करवाता था ढोंगी बाबा - Baba arrested in Thane
मुंबई। ठाणे में एक ऐसे ढोंगी बाबा की करतूत सामने आई है, जो संतानहीन जोड़ों को संतान प्राप्ति करवाने का दावा करता था, लेकिन इसके लिए वह पति और पत्नी को खुद के सामने सेक्स करवाता था। पुलिस के शिकंजे में आने के बाद अब यह ढोंगी हवालात की हवा खा रहा है। 
अश्लील हरकतें करने वाले इस बाबा का नाम है योगेश कुपेकर। बताया जाता है कि यह बाबा जोड़ों को अपने सामने सेक्स के लिए मजबूत करता था। इस बाबा की हकीकत उस समय सामने आई जब एक जोड़े ने इसकी शिकायत। बाबा पिछले ढाई साल से इस जोड़े के साथ खिलवाड़ कर रहा था। 
 
दरअसल, इस जोड़े को संतान नहीं हो रही थी और इसके लिए पति और पत्नी ने डॉक्टर की भी सलाह ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। संतान के लिए तड़प रहे जब कुछ रिश्तेदारों से इस ढोंगी बाबा के बारे में पता चला तो वे उससे मिले और चंगुल में फंस गए। बाबा ने बताया कि पत्नी के शरीर में बीमारी है और जैसा मैं कहूंगा वैसा करोगे तो निश्चित ही तुम्हें औलाद होगी। 
 
योगेश ने कहा कि तुम्हें मेरे सामने संभोग करना होगा। बाबा की इस बात का पत्नी ने विरोध किया, लेकिन पति बाबा के झांसे में आ गया और उसने पत्नी पर दबाव बनाकर बाबा के सामने ही संभोग किया। बाबा उस दौरान पूजा और तंत्र-मंत्र का नाटक करता रहा। यह जोड़ा करीब ढाई साल तक बाबा के चंगुल में फंसा रहा। बाबा की इस हरकत से पत्नी की मानसिक स्थिति बिगड़ गई।
 
शिकायत के बाद पुलिस ने बाबा के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और जादू टोना प्रतिबंधात्मक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जबकि पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।