शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Azam Khan on SP
Written By
Last Updated :लखनऊ , सोमवार, 29 अगस्त 2016 (09:37 IST)

आजम खान ने कहा- 'सपा डूबता जहाज'

आजम खान ने कहा- 'सपा डूबता जहाज' - Azam Khan on SP
बहुजन समाज पार्टी के नीले रंगी की कमीज पहनकर आजम खान ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जहाज डूबता है तो चूहे सबसे पहले भागते हैं। 
उल्लेखनीय है कि आजम खान कई मामलों में सपा से खफा है। अमर सिंह की सपा में वापसी और जयाप्रदा को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने से आजम खासे नाराज हैं। इसके अलावा जानकार कहते हैं कि पार्टी में अब उनकी बखत नहीं रही।
 
पत्रकारों ने उनसे सपा छोड़ कर दूसरी पार्टियों में जा रहे नेताओं के बारे में पूछा था। इस पर आजम ने कहा कि पानी के जहाज में सूराख हो जाए और डूबने का काम हो जाए, तो सबसे पहले चूहे भागते हैं।  हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि जो नेता सपा छोड़ कर जा रहे हैं, उन्हें टिकट कटने का डर सता रहा होगा।
ये भी पढ़ें
ईरानी परमाणु वार्ताकार गिरफ्तार