गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Attack on the police who came to free the capture in Prayagraj
Last Updated : शनिवार, 27 अगस्त 2022 (21:48 IST)

प्रयागराज में दबंगों से कब्जा मुक्त कराने पहुंची पुलिस पर पथराव, 2 पुलिसकर्मी घायल

प्रयागराज में दबंगों से कब्जा मुक्त कराने पहुंची पुलिस पर पथराव, 2 पुलिसकर्मी घायल - Attack on the police who came to free the capture in Prayagraj
प्रयागराज में दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं, यहां कब्जा मुक्त कराने आई पुलिस पर हमला बोल दिया गया। शनिवार को न्यायालय के आदेश पर चक अब्दुल्ला गांव में पुलिसकर्मी दबंगों से जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंचे, लेकिन दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव करते हुए उन्हें दौड़ा दिया, जिसमें कुछ पुलिसवाले चोटिल भी हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने सूचना मिलते ही आनन-फानन में कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा, जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला हंडिया तहसील क्षेत्र के चक अब्दुल्ला गांव का है। गांव के रहने वाले राघव प्रसाद यादव अपने पुश्तैनी जमीन पर मकान का निर्माण कर रहे थे।

दबंग साधु भारतीय ने राघव के मकान निर्माण में अवरोध पैदा किया, जिसके चलते पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर उप जिलाधिकारी राजस्व ने अपनी टीम भेजकर जगह की पैमाइश करवाई, जिसमें राघव पक्ष सही पाया गया। उसके बाद भी पीड़ित को घर बनाने से साधु भारतीय पक्ष रोक रहा था।

हंडिया तहसील में आज समाधान दिवस के दौरान राघव उच्चाधिकारियों के समक्ष पहुंचा और बताया कि उसको धमकी मिल रही है, वह अपना मकान अब्दुल्ला गांव में नहीं बना पा रहा है। कोर्ट के आदेश को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए थाने से पुलिस भेजी।

पुलिस को देखकर दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंच गया और पुलिसवालों से भी अभद्रता पर उतर आया। तू-तू मैं-मैं के बीच ही साधु भारतीय पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए पथराव कर दिया। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही आलाधिकारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं पथराव में 2 घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एसपी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि दो पुलिसकर्मी इस हमले में घायल हुए हैं, उनका इलाज करवाया जा रहा है।पुलिस की तहरीर पर उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, पुलिस मौके पर तैनात की गई है।
ये भी पढ़ें
PM नरेन्द्र मोदी ने किया अटलब्रिज का उद्घाटन, देखें खूबसूरत तस्वीरें