गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Asias longest wildlife corridor in Uttarakhand
Last Updated : गुरुवार, 20 मार्च 2025 (14:58 IST)

उत्तराखंड में एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Asias longest wildlife corridor in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस वर्ष दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जनता को समर्पित होगा। इकोनॉमी और इकोलॉजी के संतुलन के साथ निर्मित इस मार्ग पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है। इससे उत्तराखंड में पर्यटन और व्यापार को नई गति मिलेगी। 
रोपवे परियोजना को मंजूरी : मुख्‍यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। 4081.28 करोड़ रुपए की लागत से सोनप्रयाग से केदारनाथ (12.9 किमी) रोपवे परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है, जो यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस रोपवे परियोजना से बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों के लिए यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।
 
कला को नई पहचान : धामी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि उत्तराखंड के हस्तनिर्मित उत्पादों की निरंतर बढ़ती मांग से जहां एक ओर हमारी सांस्कृतिक धरोहर वैश्विक पटल पर प्रचारित हो रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय कारीगरों की मेहनत और कला को भी एक नई पहचान मिल रही है। परिणामस्वरूप उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
असम में कक्षा 9वीं का अंग्रेजी पेपर हुआ लीक, वार्षिक परीक्षा रद्द