मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Arvind Kejriwal's statement regarding free electricity scheme in Punjab
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (21:24 IST)

पंजाब में मुफ्त बिजली शुरू होने पर CM केजरीवाल ने कहा- AAP जो कहती है, वह करती है...

पंजाब में मुफ्त बिजली शुरू होने पर CM केजरीवाल ने कहा- AAP जो कहती है, वह करती है... - Arvind Kejriwal's statement regarding free electricity scheme in Punjab
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा मुफ्त बिजली योजना शुरू करने पर पंजाब के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी की कथनी और करनी में फर्क नहीं है। केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी (AAP) जो कहती है, वह करके दिखाती है। पंजाब के लोगों को भी महंगी बिजली से आजादी मिलेगी।

प्रत्‍येक घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना आप (AAP) के प्रमुख चुनावी वादों में से एक था और इस साल की शुरुआत में सत्ता में आने के बाद इस आशय की एक योजना की घोषणा की गई थी। योजना शुक्रवार से प्रभावी हो गई।

केजरीवाल ने इस योजना की शुरूआत पर ट्वीट किया, पंजाब के लोगों को बधाई। आज से पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। लाखों परिवारों का अब हर महीने शून्य बिजली बिल होगा।

केजरीवाल ने कहा, हमने अपना वादा पूरा किया है। आम आदमी पार्टी (AAP) जो कहती है, वह करके दिखाती है। पंजाब के लोगों को भी महंगी बिजली से आजादी मिलेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अपहरण, धर्मांतरण, जबरन शादी और फिर गैंगरेप, युवती के परिजनों ने बताई पूरी कहानी