रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. April Fool satire, evening newspaper, social media
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 नवंबर 2016 (18:03 IST)

नोट बंद होने का अप्रैल फूल व्यंग्य सच साबित हुआ

नोट बंद होने का अप्रैल फूल व्यंग्य सच साबित हुआ - April Fool satire, evening newspaper, social media
राजकोट (गुजरात)। शहर के एक सांध्य अखबार ने अप्रैल फूल दिवस पर अपने पाठकों के लिए एक व्यंग्य छापते हुए कहा था कि सरकार 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बंद कर देगी और सरकार ने जब से इन्हें अमान्य करार दिया है तब से इसके पास काफी संख्या में फोन आ रहे हैं।
 
सांध्य अखबार 'अकीला' को अब इतने फोन आ रहे हैं कि वह परेशान है और उसे लोगों को बताना पड़ रहा है कि यह महज अप्रैल फूल पर व्यंग्य था। यह व्यंग्य 1 अप्रैल 2016 को प्रकाशित हुआ था और मंगलवार रात को सरकार के निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया।
 
अखबार के मालिक और संपादक किरीत गनात्रा ने कहा कि हमने 1 अप्रैल को व्यंग्य के रूप में खबर प्रकाशित की थी कि 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट अमान्य हो जाएंगे। यह महज संयोग है कि खबर 6 महीने बाद सच साबित हो गई। गुजरात में प्रथा है कि अप्रैल फूल दिवस पर हर अखबार एक व्यंग्य प्रकाशित करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने सपा सरकार पर साधा निशाना