बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Appeal to Hindus to convert to Islam in social media post, case registered
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (23:55 IST)

बुलदंशहर : सोशल मीडिया पोस्ट में हिंदुओं से इस्लाम अपनाने की अपील, मामला दर्ज

बुलदंशहर : सोशल मीडिया पोस्ट में हिंदुओं से इस्लाम अपनाने की अपील, मामला दर्ज - Appeal to Hindus to convert to Islam in social media post, case registered
बुलंदशहर (उत्‍तर प्रदेश)। जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा पर सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में हिंदुओं से इस्लाम धर्म अपनाने की अपील की गई है और इसके एवज में खुर्जा में 50 वर्ग गज के भूखंड पर एक मंजिला मकान के अलावा 10 लाख रुपए नकद इनाम देने की बात कही गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खुद को मोहम्मद अली बताने वाले एक व्यक्ति ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली। एसएसपी ने आपराधिक मामला दर्ज करने और पोस्ट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि फर्जी आईडी से यह पोस्ट बनाई गई। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ को पोस्ट डालने वाले व्यक्ति का पता लगाने का निर्देश दिया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बाइडन ने सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता, एनएसजी में प्रवेश के प्रति दोहराया समर्थन