शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Firozabad's name will change in UP
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अगस्त 2021 (15:37 IST)

UP में फिरोजाबाद का बदलेगा नाम, चंद्रनगर बनाने का प्रस्‍ताव हुआ पारित

Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक और जिले फिरोजाबाद का नाम बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। इस‍के लिए जिला पंचायत की बैठक में फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है।

खबरों के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले का प्राचीन नाम चंद्रनगर को रखे जाने का प्रस्ताव फिरोजाबाद ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायन यादव ने अलग से रखा और उनके प्रस्ताव पर पूरे सदन ने समर्थन किया।

जिला पंचायत हर्षिता सिंह का कहना है कि हमने अपने स्तर से काम पूरा कर दिया है। अब इस शहर का नाम बदलने के लिए लगातार पैरवी की जाएगी। हरसंभव कोशिश की जाएगी कि इस सुहागनगरी को अपना पुराना नाम चन्द्रनगर वापस मिल सके जिसे मुगल शासकों ने बदल दिया था।

हालांकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तो पहले ही फिरोजाबाद का प्राचीन नाम चंद्रनगर का प्रयोग करता रहा है। प्राचीन समय में जैन राजा चंद्रसेन की नगरी थी, जिसका नाम चंद्रवाड़ था।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर, चित्रकूट के घाट पानी में डूबे