रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Anurag Thakurs sansad bharat darshan prem kumar dhumal shows green flag
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (22:09 IST)

अनुराग ठाकुर की अनूठी Sansad Bharat Darshan योजना, 21 छात्रों के दल को पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल ने दिखाई हरी झंडी

अनुराग ठाकुर की अनूठी Sansad Bharat Darshan योजना, 21 छात्रों के दल को पूर्व CM  प्रेम कुमार धूमल ने दिखाई हरी झंडी - Anurag Thakurs sansad bharat darshan prem kumar dhumal shows  green flag
Sansad Bharat Darshan : केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की भारत दर्शन (Bharat Darshan) योजना विद्यार्थियों को हमारे समृद्ध गौरवशाली धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाने का बेमिसाल प्रयास है। इसी योजना के तहत 21 छात्रों के दल को भारत दर्शन के लिए रवाना किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर के परिधिगृह से हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। इस योजना के दूसरे चरण में 21 छात्रों का चयन किया गया है। 
bharta dhanrshan yojana
नि:शुल्क शैक्षणिक यात्रा : सांसद भारत दर्शन एक शैक्षणिक यात्रा है, जो कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मेधावी छात्रों के लिए अनुराग ठाकुर द्वारा नि:शुल्क आयोजित किया जाता है।
पिछले 5 सालों मे 101 बच्चों को यह यात्रा कर चुके हैं। यह दल दिल्ली दर्शन के साथ ही विशेष रूप से गुजरात दौरे पर जाएगा। दिल्ली, अहमदाबाद, गांधी नगर, आनंद, केवड़िया आदि स्थानों में ज्ञान प्राप्त करेंगे। 21 छात्रों के साथ 2 एक से श्रेष्ठ अध्यापिकाओं का चयन भी किया गया है। 
नि:शुल्क शिक्षा और स्टेशनरी : एक से श्रेष्ठ, अनुराग सिंह ठाकुर की पहल है। इसके अंतर्गत बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया जाता है और साथ ही सभी जरूरी शिक्षा सामग्री जैसे स्कूल बैग, स्टडी टेबल, स्टेशनरी नि:शुल्क दी जाती है। 
वर्तमान में संसदीय क्षेत्र में 475 केंद्र चल रहे हैं। इसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार का अवसर भी मिला है और 9000 से भी अधिक छात्रों को बेहतर शिक्षा भी मिल रही है। 
ये भी पढ़ें
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, निमंत्रण पर बोले PM मोदी- ये मेरा सौभाग्य