गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Anu Malik quits Indian Idol
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (08:47 IST)

इंडियन आइडल से हटे संगीतकार अनु मलिक

Anu Malik
मुंबई। सोना महापात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित समेत कई महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद संगीतकार अनु मलिक ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडियन आइडल से किनारा कर लिया।
 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन से जुड़े सूत्रों ने कहा कि उन्होंने (अनु मलिक) चैनल को अवगत करा दिया है कि जब तक वह आरोपमुक्त नहीं हो जाते तब तक वह जज का पद छोड़ना चाहते हैं। हालांकि चैनल द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार किए जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
 
क्या बोलीं सोना महापात्रा : सोना महापात्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत के सभी पुरुषों, महिलाओं और मीडिया का धन्यवाद जिन्होंने मलिक को बाहर करने के हमारे अभियान का समर्थन किया। बार-बार इस प्रकार का अपराध करने वाले अनु मलिक को राष्ट्रीय टेलीविजन पर देखना हमारे जीवन को दर्द और वेदना से भर देता था। मैं कुछ दिनों से बीमार थी और उम्मीद है आज की रात चैन से सो सकूंगी।'
ये भी पढ़ें
कंटेंट क्वीन एकता कपूर ने शेयर की 'रागिनी एमएमएस 2' से जुड़ी इलकियां